छात्रों और युवा पीढ़ी को समाज , राष्ट्र की प्रगति में आगे आने का आह्वान। एनएसयूआई के सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, सस्कृति व कला क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।

Spread the love

चमोली

छात्रों और युवा पीढ़ी को समाज , राष्ट्र की प्रगति में आगे आने का आह्वान।

एनएसयूआई के सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, सस्कृति व कला क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।

एनएसयूआई की चमोली कार्यकारणी सम्मेलन में छात्र छात्राओं से शिक्षा , समाज , राष्ट्र की सेवा करने का आह्वन्न किया गया । विभिन्न क्षेत्रों मे सराहनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं और नयी पीढ़ी को सम्मानित कर सदैव सृजनात्मक कार्य करने का संकल्प इस अवसर पर लिया गया ।


गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में एन एस यू आई द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन मे शिक्षा और समाज विषय पर विमर्श किया गया । एनएसयूआई ने विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने किया ।
एनएसयूआई के इस छात्र सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, सस्कृति व कला क्षेत्र में 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में शिवानी, अवनी, पूजा डुंगरियाल, संजना, अनुपमा, प्रिंयका नेगी, रविना, प्राची तिवारी, अवंतिका पंवार, सोनम असवाल, अंजली नेगी, पूजा रावत, अनामिका, स्नेहा नेगी, तनुजा नेगी, मिनाक्षी फरस्वाण, आदित्य नेगी व अनमोल सहित अन्य छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एन एसयू आई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, जिलाअध्यक्ष संदीप नेगी, , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, सुधीर बिष्ट, उषा रावत, अंजू राणा, संदीप झिक्वाण, जिलाध्यक्ष कांग्रेस विरेंद्र रावत, अरविंद्र नेगी, योग्रेद्र बिष्ट, मुकुल बिष्ट आदि मौजूद थे।

 

बोले भंडारी
एन एस यू आई के इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र भंडारी और जिला पंचायत की अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा एन एस यू आई कांग्रेस की पौध है । गांधी वादी चिंतन और सृजन की विचार धारा की पाठशाला है ।

इस पोर्टल की खबरों को अपलोड कर सस्क्राइब करें। और अधिक से अधिक लोगों , ग्रुपों व मित्रों को शेयर करें।


Spread the love
error: Content is protected !!