चमोली/ बदरीनाथ धाम/ पाडुकेश्वर
भगवान बद्री विशाल के कपाट शीत काल हेतु बन्द होने के बाद अब भगवान श्री हरि की बद्रीश पंचायत के वरिष्ठ देवता उद्धव जी और भगवान कुबेर भंडारी की देव डोली संग आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी रावल जी की अगवाई में बदरीनाथ धाम से पांडुकेश्वर
योगध्यान मंदिर हुए रवाना,बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद अब बद्री विशाल के सखा उद्धव जी एवं खजांची भगवान कुबेर भंडारी अपने शीतकालीन प्रवास स्थल पाँडुकेश्वर में आज होंगे विराजमान पांडु नगरी पांडुकेश्वर में आज होगा देव उत्सव, वही आदि गुरु शंकराचार्य जी की उत्सव विग्रह डोली जोशीमठ के पौराणिक नरसिंह मंदिर गद्दी स्थल में शीतकाल हेतु कल होगी स्थापित।