चमोली की बेटी आरती का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन, डीएम ने दी बधाई

Spread the love

चमोली। अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर आरती भंडारी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच नरेंद्र साह और किरण साह को दिया है। बताया कि मेरे कोच ने मुझे खेलने की प्रेरणा देते हुए क्रिकेट खेलना सिखाया और उन्ही की वजह से आज मेरा सलेक्शन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। उन्होंने बताया कि वे लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब देहरादून से भी खेलती है। आरती भंडारी के पिताजी का नाम बचन सिंह भंडारी और मां का नाम बचनी देवी है। पिताजी मिस्त्री और माताजी हाउसवाइफ है। उन्होंने कक्षा 12वीं की पढाई पूरी की है और वे मूल रूप से गैरसैंण के फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल गांव की निवासी है। उधर उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। खेल प्रेमियों के साथ ही जनपदवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं। डीएम खुराना ने कहा कि यह जिले के साथ-साथ उत्तराखण्ड के लिए भी गौरव की बात है।


Spread the love
error: Content is protected !!