निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी 14 फरवरी को होना है प्रदेश में मतदान

Spread the love

देहरादून-

निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी

14 फरवरी को होना है प्रदेश में मतदान

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता

राज्य में कुल महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995

राज्य में कुल पुरुष मतदाता 42 लाख 38 हजार 890

राज्य में बर्फबारी के कारण 24 मतदान केंद्र किये गए शिफ्ट

उत्तरकाशी से 1 चमोली से 9 पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र किये जायेंगे शिफ्ट

राज्य में कुल सर्विस मतदाता 94 हजार 471

राज्य में महिला सर्विस मतदाता 2602

राज्य में पुरुष सर्विस मतदाता 91 हजार 869

राज्य में कुल मतदान केंद्र 11 हजार 697

राज्य में मॉडल पोलिंग बूथ 156

राज्य में सखी पोलिंग बूथ 101

राज्य में सबसे ज्यादा वोटर हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर नगला इमरती पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं

उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट में गढ़ी नेगी पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं

राज्य में सबसे कम वोटर पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में ढिकाला बूथ में 14 वोटर हैं

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुश्किलों भरे पोलिंग बूथ

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ डुमक जिला हेडक्वाटर से 55 किमी है, पैदल मार्ग 20 किमी है

धारचूला विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथ कनार पिथौरागढ़ से 80 किमी पैदल 18 किमी है

पुरोला विधानसभा क्षेत्र में कलाप पोलिंग बूथ उत्तरकाशी से 80 किमी और पैदल 13 किमी खड़ी चढ़ाई में है।


Spread the love
error: Content is protected !!