केदारनाथ विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत ने फिर बड़ाई भाजपा व कांग्रेश मुश्किलें।।। कोरोना काल में गरीब ,बेरोजगार लोगो ने कुलदीप रावत को दी उत्तराखण्ड़ के सोनू सूद की उपाधि । ।

Spread the love

रुद्रप्रयाग/ उत्तराखंड

केदारनाथ विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत ने फिर बड़ाई भाजपा व कांग्रेश मुश्किलें।।।
कोरोना काल में गरीब ,बेरोजगार लोगो ने कुलदीप रावत को दी उत्तराखण्ड़ के सोनू सूद की उपाधि । ।

केदारघाटी में 90 ग्राम पंचायत के घर घर जाकर दवाई से लेकर खाद्य सामग्री की वितरित।।
उत्तराखण्ड़ में विछने लगी है चुनावी विषाद।।
पांच साल तक जनता से दूर रहने के बाद अब जनता से कर रहे हैं झूठे वादे रावत।


पांच राज्यों में बहुत जल्द चुनाव होने की तिथि घोषित होने वाली है।
पांच सालों तक जनता के बीच में रहने वाले और पांच सालों से जनता के बीच से गायब रहने वाले नेता एक बार फिर से चुनावी समर में लोगों के बीच में पहॅूचने लगे है और जनता से किये वादे इस बार पूरे करने की कसम खा है।

एक बार फिर केदारनाथ विधान सभा के मतदाता पूर्व निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप रावत को चॉदधार चोपता में तल्लानागरपु क्षेत्र के नौ जुला और दषजुला के ग्रामीणों ने महिलामंगल की महिला अध्यक्ष ग्राम सभा के प्रधानों ने क्षेत्रपंचायत के सदस्यों ने उनका स्वागत और समर्थन कार्यक्रम रखा ।।जनता द्धारा जनसमर्थन के दौरान कुलदीप रावत का स्वागत और क्षेत्र के विकास में कुलदीप रावत को अपना समर्थन और सहयोग देने का वादा कर पूर्ण रूप से आगामी विघान सभा में विजयी होने का वादा किया। साथ ही वर्तमान विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी का भी आरोप लगाया है ।राषटीय पार्टियों के झूठे वादे व दावे से तंग आकर एक बार फिर से अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्यासी को दे रहे हैं।

 

.रूद्रप्रयाग में दो विधान सभा सीट हैं रूदप्रयाग विधान सभा 06 और केदारनाथ विधान सभा 07 दोनों सीटे कांटेकी है पिछली बार कुलदीप रावत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जनता के बीच में आये थे और 647 बोट से हार कर दूसरे नम्बर पर रहे ।।पहले नम्बर जीत वाले कांग्रेस के विघायक मनोज रावत केदारनाथ से सफल हुऐ थे। एक बार फिर से कुलदीप रावत जिन्हे कोरोना काल में जनता के बीच में जाकर जनता की सेवा करने का लाभ मिल रहे हैं उन्होने केदार घाटी के 90 ग्राम पंचायत की प्रत्येक गांव में हर प्रकार जन सेवा कर लोगों के मन को जीता है।

-ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों केा हमने जिताकर विधान सभा में भेजा था वो पिछले पांच सालों से जनता के बीच में नहीं है। और जिनका हमने पिछले चुनाव में समर्थन नही किया ।वो हमेशा जनता के सुख दुख हम लोगो ने बीच मे रहे हैं । इस बार कुल दीप रावत को केदारघाटी से जिताकरउत्तराखण्ड विधान सभा में भेजना है जिसके लिये केदारनाथ विधान सभा के लोग लामबंद होंगे ।

ग्रामीण क्या कह रहे  है।


रोशनी देवी महिला मंगल अध्यक्ष लोदला
रोशनी देवी
-रोशनी देवी
कुसुम देवी राणा महिला मंगल अध्यक्ष
अरविन्द्र सिहं नेगी लेादला सामाजिककार्यकता।
बीरबल सिहं स्थानीय निवासी

-पेशे से प्रोपर्टी डीलर का कार्य कर रहे कुलदीप रावत ने केदारघाटी के लोगों से वादा किया है कि मै शिक्षाक्, स्वास्थ्य,
और रोजगार के लिए केदारघाटी के युवा बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी देता हॅू कि स्वंम केदारघाटी में रोजगार सृजन कर रोजगार दूंगा, शिक्षा के क्षेत्र में टक्निीकल षिक्षा दूगा,स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कालेज खोलूगा।जिससे यहां के वेरोजगारों को रोजगार मिल सके मैं सरकार पर निर्भर नहीं हॅू मैं स्वंम इस काम में समर्थवान हॅू। और जनता के बीच में रहकर पूरा करके दिखाउॅूगा।अैार जिन जनप्रतिनिधियों को जनता ने चुनकर पिछली बार विघान सभा में भेजा था उन्हे भी जनता इस बार सबक सिखाकर रखेगी।
फाइनल वीओ ।।एक बार फिर केदारनाथ विधानसभा का पारा चढ़ने वाला ।जहाँ भाजपा को लगातार दस वर्षों से हार का मुंह देखना पड़ रहा है वही कांग्रेश प्रत्यासी को भी जनता के बीच मे न रहना उनके लिये भी रोड़ा बन सकता है ।लेकिन जिस प्रकार से हार के बाद भी निर्दिलीय प्रत्यासी कोरोना काल से लेकर हो या दिनदुखिओ मद्दत करना हो उसका फायदा लोगो के समर्थन से साफ देखा जा सकता है ।


Spread the love
error: Content is protected !!