बद्रीनाथ विधानसभा के विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहूंगा- महेंद्र भट्ट

Spread the love

बद्रीनाथ विधानसभा के विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहूंगा- महेंद्र भट्ट

जोशीमठ।

बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने जोशीमठ पहुंचकर पत्रकारों के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार है। और वह वर्तमान विधायक से सरकार की विकास योजनाओं में पूरा सहयोग देने की आशा रखते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में सभी विधायक समान होते हैं। चाहे वह सत्ताधारी दल के हो या विपक्षी दल के उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को सरकार के नक्शे कदम पर चल कर विकास योजनाओं का पूरा लाभ बद्रीनाथ विधानसभा की देवतुल्य जनता तक पहुंचाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उप चुनाव भी होने हैं। तो बद्रीनाथ विधानसभा के वर्तमान विधायक को चाहिए कि वे मुख्यमंत्री को अपनी सीट से चुनाव लड़ने का आमंत्रण सौपे इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

चमोली जिले के कई कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे के प्रश्नों के उत्तर मैं महेंद्र भट्ट का कहा कि उनका इस्तीफा देने आंतरिक राजनीति हो सकती है। या अपनी पार्टी पर दबाव बनाने की हो सकती है। कहा कि यशपाल आर्य के नेता प्रतिपक्ष बनने पर सबसे ज्यादा आग सुलगी तो बद्रीनाथ विधानसभा से। कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी के लोग भाजपा मैं आते है तो उनका स्वागत है।

 

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, लक्षमण सिंह फरकिया, जगदीश सती, हरीश भंडारी, वलवीर नेगी, आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!