थराली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़ी कांग्रेस थामा भाजपा का दामन ,कांग्रेस प्रत्याशी की ये आयी प्रतिक्रिया

Spread the love

चमोली / थराली

-थराली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़ी कांग्रेस थामा भाजपा का दामन ,कांग्रेस प्रत्याशी की ये आयी प्रतिक्रिया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी और पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हैं डोर टू डोर कैम्पेनिंग में लगी हैं वहीं दलों में अदला बदली का खेल भी शुरू हो चुका है थराली सीट पर कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी जहां मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में कामयाब रही है वहीं कांग्रेस को भी थराली में करारा झटका लगा है थराली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी ने आज सुबह ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बीजेपी जॉइन कर ली है हालांकि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सूना वार्ड के जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी के कांग्रेस छोड़ने और नाराजगी की कोई खास वजह सामने नहीं आयी है
वहीं थराली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने देवी जोशी के

कांग्रेस छोड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे किन परिस्थितियों में भाजपा में गए ये तो वही जानें लेकिन अगर कोई अपने निजी स्वार्थ के चलते कांग्रेस छोड़ता है तो इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है उन्होंने कहा कि बीती रात्रि में उनकी बातचीत देवी जोशी से हुई थी लेकिन किसी तरह की नाराजगी उन्होंने नहीं जताई थी अब ऐसे में अकारण अगर वे पार्टी को छोड़ कर गए हैं तो ये उनका अपना स्वार्थ हो सकता है ।

वहीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी के भाजपा में शामिल होने के 4 घण्टे बाद ही कांग्रेस के थराली विधानसभा प्रभारी जितेंद्र चौधरी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने थराली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर विनोद रावत और कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर चरण सिंह रावत के नाम की भी घोषणा कर दी है

 


Spread the love
error: Content is protected !!