गौचर / चमोली
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर आयोजित बाल दिवस समारोह में स्थानीय स्कूलों के छात्र – छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैन्सी ड्रेस व मिस एंड मास्टर प्रतियोगिता में भाग लेते हुये रोचकपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मेला मैदान के पांडाल में पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध प्रर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जहां स्थानीय स्कूलों के छात्र छात्राओं ने लोकनृत्य, लोकगीत की शानदार प्रस्तुतियों से समारोह में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं दूसरी ओर महिलाओं की रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़ का भी लोगों ने खूब आनंद लिया।
रस्साकस्सी की प्रतियोगिता में विजेता टीम कालिंका क्लव भट्टनगर को 51 सौ रुपये एवं उपविजेता टीम नवदुर्गा क्लव वार्ड नं. 4 को 31 सौ रुपये नकद धनराशि के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा बिभिन्न कार्यक्रम में अव्वल रहे छात्र – छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जबकि महिला कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर रही अंजनी भंडारी शिक्षका को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया गया। कार्यक्रम में निणार्यक की भूमिका में कैलाश शैली, प्रधानाचार्य मनोरमा भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल रावत, कमल कांडपाल, राहुल बिष्ट्, आशीष नेगी, नवीन रावत, विरेन्द्र नेगी, विनोद सिंह, अजय गुसाई, महावीर रावत, शिक्षिका बहुगुणा ने सराहनीय योगदान प्रदान किया। सुरेश कुमार के संचालन में हुये कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट्, सभासद सुरेन्द्र लाल, अंजनी नेगी, ममता आर्य,प्रकाश शैली, अजय किशोर भंडारी, अवर अभियंता राजीव चौहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट् सुनील पुजारी, राकेश कुमार, कृष्णा रावत, रोशनी नेगी, सुरेशी देवी आदि जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।