बदरीनाथ / चमोली
भू बैकुण्ठ बदरीनाथ धाम में एक बार फिर मौसम ने बदली करवट। बर्फबारी का दौर शुरू। यात्री ले रहे बर्फबारी का आंनद। बढी ठंड।
बदरीनाथ धाम में दोहपर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। यहां दोपहर डेढ बजे से रुक-रुक कर धाम में बर्फवारी का सिलसिला शुरु हो गया है। जबकि जिले के निचले इलाकों में आसामन में हल्के बादल छाये हुए हैं। जिससे कहीं धूप खिली है तो कहीं छांव है।
भू बैकुण्ठ धाम
बदरीनाथ धाम में बर्फवारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बर्फवारी के बाद से धाम में पहुंचे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग पर अपने होटल, दुकानों और अन्य स्थानों पर मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।