चमोली / गोपेश्वर
चिकित्सा शिक्षा विश्विद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड नर्सिंग /पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 20नवंबर से 21 नवम्बर राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली में किया गया जिसमें
बीएससी नर्सिंग के 216 , जी एन एम के 100 , ए एन एम के 106 एमएससी नर्सिंग के एक पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के 02 एवं बीएससी पैरामेडिकल के 25 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यूनिवर्सिटी से प्रतिनिधि महेश भट्ट टेक्निकल सपोर्ट के साथ उपस्थित थे। पी जी कॉलेज गोपेश्वर से पर्यवेक्षक डॉ तुषार कंडारी एवं डॉ रवि शंकर कुनियाल।एवं केंद्र अधीक्षक डॉ ममता उपस्थित थे।