विधानसभा निर्वाचन 2022 में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें भाषण एवम स्लोगन प्रतियोगिता

Spread the love

चमोली / गोपेश्वर

विधानसभा निर्वाचन 2022 में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें भाषण एवम स्लोगन प्रतियोगिता और
रंगोली, नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए।
युवा मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में युवा मतदाताओं को मतदान शपथ दिलाई गई जिसमें
आगामी चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया।

राजनीति विज्ञान की छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जिसकी थीम _मेरा मतदान मेरा अधिकार_ और _माई वोट मैटर्स_ रहा। भाषण प्रतियोगिता का विषय
_लोकतंत्र में मतदान का महत्व_ था जिसमें कला, विज्ञान, वाणिज्य एवम शिक्षा संकाय के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। भाषण प्रतियोगिता में कपिल सिंह ने प्रथम, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप में शिवानी, अवंतिका और तृतीय स्थान पंकज ने प्राप्त किया।

स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन तैयार किए।इसमें प्रथम स्थान सौम्या रावत, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दीपशिखा और दीक्षा फर्सवान और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से आस्था बिष्ट और प्रतीक्षा ने प्राप्त किया। अन्त में, युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभावशाली माध्यम नुक्कड़ नाटक द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भागीदारी करें।

 

 

लोकतंत्र मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। इस संदेश के साथ पवन , भोपाल और साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा रुचि प्रदर्शित की गई।


Spread the love
error: Content is protected !!