विशाल भण्डारे महायज्ञ के पश्चात सिमली गाव मे पाण्डव नृत्य का समापन हुआ

Spread the love

चमोली/ सिमली

विशाल भण्डारे महायज्ञ के पश्चात सिमली गाव मे पाण्डव नृत्य का समापन हुआ
सिमली गाव मे पाण्डव नृत्य का आयोजन 2 जनवरी से शूरू हुआ था आज गुरुवार को सिमली गाव मे पाण्डव नृत्य के दर्शन करने और पाण्डवो का लेने केलिए भटोली सेम तोप बसक्वाली सिरोली सेनू सिरौसैण राडखी मजियाडि सिमली बाजार बिध्यापीठ सैण रयाल टटासू आदि गावो की जनता पहुचि पुजारी दीवस्पती खंडूरी ने पाण्डव लीला एवं नृत्य के प्रति क्षेत्रीय जनता मे बड़ी आस्था और विश्वास है ।

पाण्डव पूजा समिति सिमली के सदस्यो अजय लडोला बिरेन्द्र सिह लडोला भवानी सिह नेगी जयदीप सिह चन्दू नेगी दयाल सिह चन्दन सिह
इन्द्र सिह प्रेम सिह बलबीर सिह नरेन्द्र सिह हरि सिह लक्ष्मण सिंह गजेन्द्र सिह दिगपालसिह पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पूण्डिर हर्ष बर्धन लडोला आदि ने कहा कि पिछले कुछ समय से गाव मे पाण्डव नृत्य और पाण्डव लीला का आयोजन नहि हो पाया इस गाव के बुजुर्गो महिलाओ युवाओ ने पौराणिक परम्परा एवं संस्कृति बनाये रखने के लिए पाण्डव लीला नृत्य और पूजा करने का निर्णय लिया जो कि आज विधि-विधान धार्मिक अनुष्ठान केसाथ सम्पन्न हुआ

सिमली गाव मे पाण्डव नृत्य के साथ पाण्डव लीला का गीतो के साथ एवं पाण्डव वाणी को सब्बल सिह द्ववारा प्रस्तुती की गयी समापन समारोह के दौरान सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर प्रधान पिताम्बरी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी अनिल कुमार राकेश चन्द्र ममता बिरेन्द्र आदि रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!