*श्रीकोटखाल एकेश्वर के समीप दो बसों की आपसी भिड़ंत में 22 लोग घायल*

Spread the love

श्रीकोटखाल एकेश्वर के समीप दो बसों की आपसी भिड़ंत में 22 लोग घायल,

कोटद्वार

आज सुबह के वक्त कोटद्वार से चौबट्टाखाल तथा चौबट्टाखाल से कोटद्वार आने वाली बसों की श्रीकोटखाल एकेश्वर के समीप आपसी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बसों में सवार 22 लोग घायल हो गए।

मामला राजस्व क्षेत्र से जुड़ा था लेकिन सूचना सतपुली पुलिस कंट्रोल रूम को मिलने पर थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी पुलिस बल, एसडीआरएफ व राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं राहत बचाव कार्य शुरू किया। थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर बस संख्या UK 15PA0241 जो कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी। तथा UK 15PA0825 जो की चौबट्टाखाल से कोटद्वार आ रही थी।

श्रीकोटखाल एकेश्वर के पास एक मोड़ पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी मशक्कत कर घायलों को तत्काल रैस्क्यू किया गया। बताया कि दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया तथा शेष घायलों को उपचार के लिए पुलिस टीम द्वारा 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली सैंण भिजवा दिया गया है।

 

वहीं एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बसों की आपसी टक्कर में 22 लोग जो घायल हैं उनमें गंभीर रूप से चोटिल कोई भी नहीं है। बसों की आपसी टक्कर में मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिसे पुलिस द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया है। घायलों में 80 वर्षीय कृपाल सिंह, 34 वर्षीय संजय, 22 वर्षीय अमन, 48 वर्षीय पुष्पा नेगी, 40

 

वर्षीय राजेंद्र सिंह, 50 वर्षीय आशा, 51 वर्षीय वीरेंद्र, 56 वर्षीय दीपक, 54 वर्षीय विनोद, 15 वर्षीय कु.नेहा, 48 वर्षीय प्रताप सिंह, 39 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह, 54 वर्षीय अर्जुन सिंह, 58 वर्षीय बाबू राम, 41 वर्षीय चालक हरीश, 44 वर्षीय चालक संग्राम सिंह, 46 वर्षीय आनंदी देवी, 80 वर्षीय सोबन सिंह, नितिन कुमार, सुनीता देवी, सोहन सिंह तथा प्रेम सिंह शामिल हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!