*हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 35 छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित होगें।*

Spread the love

नारायणबगड़/चमोली।

शिक्षक दिवस के अवसर पर थराली,देवाल तथा नारायणबगड़ प्रखंड के माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा इसके अलावा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 35 छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अनिनाथ ने बताया कि नारायणबगड़ प्रखंड में माध्यमिक स्तर के 50 तथा प्रांरभिक स्तर के 34 शिक्षक/शिक्षिकाओं को तथा थराली में माध्यमिक के 40 और प्रांरभिक के 10 शिक्षक, देवाल में माध्यमिक के 28 तथा प्रारंभिक के 24 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने-अपने खंड शिक्षा कार्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा जबकि तीनों प्रखंडों के छात्र-छात्राओं को जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है उनको बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जीआईसी कुलसारी में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!