*यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग परओरछा बैन्ड के पास अचानक एक टैक्सी के ऊपर पत्थर आने के कारण मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हुई है।*

Spread the love

ब्रेकिंग राड़ी उत्तरकाशी

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग परओरछा बैन्ड के पास अचानक एक टैक्सी के ऊपर पत्थर आने के कारण मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हुई है।।

उक्त वाहन में तीन लोग सवार थे जिस में से दो लोग सामान्य घायल हैं तथा एक वाहन चालक जो की गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ है।

उक्त स्थान के लिए 108 एम्बुलेंस एसडीआरएफ ,पुलिस, राजस्व टीम तहसीलदार बड़कोट रवाना है।


Spread the love
error: Content is protected !!