अल्मोड़ा
नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय दन्या में एक गोष्ठी व रैली निकाली गई।
दन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छत्राओं द्वारा एक बैनर तले नशा मुक्ति रैली नशा मुक्ति स्लोगन “जन जन की यही पुकार नशा मुक्त हो हर परिवार”और “देश की संस्कृति बचाएं,आओ नशे पर रोक लगाएं” के साथ निकाली गई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ देव राज मिश्रा ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए 2025 तक देव भूमि को नशा मुक्त होने का संकल्प दोहराते हुए अपील की कि आसपास के क्षेत्र में नशे के जाल में फस रहेलोगों को चिह्नित कर नशे से हो रहे दुष्प्रभावों की जानकारी से जागरूक करें।
कार्यक्रम संयोजक डॉ मंजू ने तमाम प्रकार के नशे स्मैक, चरस,अफीम व तम्बाकू से शरीर मे पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बैज्ञानिक प्रभावों पर प्रकाश डाला।
विशेष अतिथि डॉ सुनील त्रिपाठी ने देश के कई राज्यों में नशा पूर्ण रूप से पांव पसार रहा है इस रोग के ग्रिप्त में आये युवा अपना दिमागी संतुलन खोने के साथ साथ घर परिवार को भी बुरी तरह से बर्बाद कर चुके हैं समय रहते नशे जैसी बीमारी का इजाल नही हो पाया तो देश में जिसका बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस मौके पर अर्जुन सिंह, कृष्ण राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।