*नवनिर्मित माँ गिरिजा भवानी मंदिर में मूर्ति स्थापना, प्राणप्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है।*

Spread the love

नारायणबगड़/ चमोली

ग्राम जुनेर के नवनिर्मित माँ गिरिजा भवानी मंदिर में मूर्ति स्थापना, प्राणप्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है।

 

बृहस्पतिवार को जुनेर गांव में माँ गिरिजा भवानी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व गांव की महिलाओं ने बाजेगाजों के साथ गांव की परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा निकाली ।और मंदिर के गर्भगृह में घट स्थापित किया। आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में अनुष्ठान करते हुए देवी की प्रतिमा को गंगाजल, अन्न आदि से सराबोर करने के बाद विधि विधान से पूजा की ।पंडित शिव प्रसाद सती ने पूजा अर्चना करने के बाद गर्भगृह में मूर्ति स्थापित की।
शुकवार को लोक कलाकारों द्वारा भगवती जागरण मंचन का आयोजन भी होगा।

इस अवसर पर ग्राम सेवक नरेंद्र भंडारी,प्रताप राई,मनवर सिंह राई ,कुंवर सिंह नेगी,पुष्कर राई,लक्षमण सिंह नेगी,मंगल फरसवाण,रतन सिंह भंडारी ,दलवीर सिंह राई,राम सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह ,गुमान सिंह,बिरेंद्र भंडारी,बलवीर डोड,जय बिष्ट, कमलेश ,मुकेश नेगी,पार्वती देवी ,अम्बी देवी ,महिला मगल दल लक्ष्मी देवी उपप्रधान पुष्पा देवी ,अन्जू देवी लक्ष्मी देवी ,मीना कुकरी देवी ,आशा देवी आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!