*हादसा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाडा  पर चमोली के समीप वाहन गिरा खाई में, चालक लापता।*

Spread the love

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाडा  पर चमोली के समीप वाहन गिरा खाई में, चालक लापता।

चमोली

डायल 112 की प्राप्त सूचना में वाहन संख्या (MH 31 CM 6183) जो बद्रीनाथ से चमोली की तरफ आ रही थी जो विहरी चमोली के समीप बड़ा चाडा के पास अनियंत्रित होकर खाई पर चली गई जिसका आधा हिस्सा खाई की तरह तथा आधा हिस्सा सड़क की तरफ था अचानक दरवाजा खुलने से चालक अनूप खाई के नीचे गिर गया तथा उसकी पत्नी तृप्ति जो की गाड़ी में ही थी बच गई है चालक अनूप का कोई पता नहीं चल पा रहा है ना वक्त होने के कारण तृप्ति को पास के होटल में ठहराया गया है रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए एसडीआरएफ को सूचित करने को बताया गया है थाना चमोली तथा चौकी पीपल कोठी द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है तथा एसडीआरएफ को भी सूचित कर दिया है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही क़स्बे के पास देर रात्रि करीब दो बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की तरफ़ लटक गया।जिसमें वाहन चालक लापता बताया जा रहा हैं।मौके पर चमोली थाने से पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ़ के जवानों द्वारा खाई में सर्च अभियान जारी हैं।वही गोपेश्वर के सुभाष नगर में भी सड़क किनारे पहाड़ी के नींचे खड़े दो वाहनों के ऊपर मलवा आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

बिरही वाली घटना में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ महाराष्ट्र के दो पति-पत्नी बद्रीनाथ धाम की दर्शन कर वापस अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार से महाराष्ट्र को लौट रहे थे,वही बिरही में चाडे के पास अचानक उनकी गाड़ी सड़क से बाहर निकल गई,इसी बीच चालक अनूप की तरफ़ से गाड़ी का दरवाजा खुलने से चालक अनूप अंधेरा होने की वजह से अलकनंदा नदी में जा गिरा और जबकि अनूप की पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना मिलने पर चमोली कोतवाली से पुलिस व एसडीआरएफ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।चालक की पत्नी तृप्ति को गाड़ी से बाहर निकाला गया और और वाहन चालक अनूप का अभी तक कोई पता नही चल पाया हैं।चमोली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।


Spread the love
error: Content is protected !!