*पोस्टर प्रतियोगिता में सोनिया एवं अर्पिता प्रथम* राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को एड्स दिवस मनाया गया।*

Spread the love

 

*पोस्टर प्रतियोगिता में सोनिया एवं अर्पिता प्रथम*

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को एड्स दिवस मनाया गया।

चमोली/ गोपेश्वर

एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम एड्स रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने आम नागरिकों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में एड्स एक घातक बीमारी विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में सोनिया एवं अर्पिता ने संयुक्त रूप से प्रथम, रश्मि ने द्वितीय एवं पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है और जानकारी ही इससे बचने का सर्वोत्तम उपाय है।

विशिष्ट अतिथि उपमुख्य चिकित्साधिकारी चमोली डॉ उमा रावत ने कहा कि एड्स संक्रमण का मुख्य कारक एचआईवी विषाणु है जो रक्त संक्रमण होने के कारण फैलता है।
कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में मनीषा गौरव सहित कुल छः लोगों ने रक्तदान दिया।

 

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो कुलदीप नेगी, डॉ. वंदना लोहनी, रचना टम्टा, डाॅ. डीएस नेगी, डाॅ. अरविंद भट्ट, डॉ मनीष मिश्रा, डाॅ विधि ध्यानी, डॉ सबज कुमार, अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, उमाशंकर बिष्ट आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!