शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद सभी 568 मतदान पार्टीयां सकुशल वापस लौटी।

Spread the love

चमोली

जनपद में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद सभी 568 मतदान पार्टीयां सकुशल वापस लौटी। जिला निर्वाचन अधिकारी  हिमांशु खुराना ने बताया कि 14 फरवरी सोमवार को मतदान सम्पन्न कराने के उपरान्त देर रात्रि तक 91 मतदान पार्टीयां वापस स्ट्रांग रूम पंहुच गई थी,।

जबकि 477 मतदान पार्टीयां मंगलवार को पीजी कालेज संग्रहण केन्द्र (स्ट्रांग रूम) में पहुंची व ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री जमा की ।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों को मतदान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन में लगे सभी कर्मियों को बधाई दी। स्ट्रांग रूम को प्रत्याशी,राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों व सामान्य प्रेक्षक  पंकज सिंह की मौजूदगी में सील किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम सहित पूरा परिसर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा जिसके लिए 24 घंटे अधिकारियों की डूयूटी लगाई गयी है। उन्होनें बताया कि स्ट्रांग रूम का पूरा परिसर आईटीबीपी,पीएसी, पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा के भीतर रहेगा ।

इस दौरान एसपी श्वेता चौबे,सीडीओ वरूण चौधरी,अपर जिला अधिकारी हेमंत वर्मा,सयुंक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,एसडीएम संतोष पांडेय, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम रविन्द्र जुवांठा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!