विकासशील जनजाति युवा संस्था का वार्षिक अधिवेशन
गोपेश्वर। विकासशील जनजाति युवा संस्था द्वारा वार्षिक अधिवेशन कर नई कार्यकारिणी गठित की गई।
मंगलवार को विकासशील जनजातीय संस्था द्वारा नई कार्यकारिणी गठत की गई जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षता मुकेश शाह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया।
गोविंद हिंदवाल ने कहा कि संस्था का कार्य समिति का विस्तार करना है। तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है। समाज में स्वस्थ्य सेवा को बढ़ावा देना तथा मातृशक्ति को रोजगार से जोड़ा जाएगा। समिति के नव निर्वाचित संरक्षक शिशुपाल डबरीयाल, अध्यक्ष सारस्वत हिंदवाल, उपाध्यक्ष संतोष राणा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गमस्वाल, विजय हिंदवाल, सह सचिव सुधीर हिंदवाल,चन्द्र मोहन, दिनेश पेशवाल, आदि। लोग मौजूद थे।