*एड्स व यौन संचारी रोगों की जनकारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान*

Spread the love

*एचआईवी एड्स व यौन संचारी रोगों की जनकारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान*

चमोली

एचआईवी एड्स समेत अन्य यौन संचारी बीमारियों की जानकारी देने के लिए जिले के सभी नौ विकास खंड के गांवो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सघन सूचना, शिक्षा एवं संचार क्रियाकलाप के तहत सामाजिक व्यवहार परिवर्तन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान को लेकर बुधवार को जिला टीबी चिकित्सालय गोपेश्वर के कार्यालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य आईसी अधिकारी अनिल सती द्वारा किया गया। बैठक में शामिल सदस्यों को बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवंआमलोगों को एचआईवी/एड्स एवं अन्य यौन संचारी रोगों के बारे में जानकारी, सुरक्षित व्यवहार प्रदान करना है और उन्हें जागरूक करना है, साथ ही लोगों को सुरक्षित यौन संबंध के बारे में जानकारी दी जाएगी, अभियान का महत्वपूर्ण उद्देश्य एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगों के प्रति भेदभाव की भावना को रोकना है, और इन बीमारियों की रोकथाम के उपाय को आम लोगों तक पहुंचना है ताकि वे इसका इस्तेमाल कर सके। बैठक में शामिल लोगों को यह भी बताया गया कि सभी लोग अपने-अपने स्तर से इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित करेंगे प्रत्येक प्रखंड में प्रभात फेरी निकाली जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

बैठक में जिला आईईसी अधिकारी उदय सिंह रावत, जिला कार्यक्रम कॉर्डिनेटर मोहन बमोला,आईसीटीसी परामर्श दाता सरोजनी बिष्ट,अकाउंटेंट संदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!