*ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी की बैठक*

Spread the love

 

चमोली

ललिता प्रसाद लखेड़ा
*ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी की बैठक*

ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग चन्द्रेश्वरी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों व जनता जनार्दन द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, बिजली के मुद्दे उठाए गये। बैठक में कहा गया कि बुजुर्ग लोग गैस का सत्यापन करने कर्णप्रयाग नहीं आ सकते हैं। इसलिए कर्मचारी गांवों में घर-घर जाकर घरेलू गैस का सत्यापन करें। जिला/क्षेत्र और ग्राम पंचायत का कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाय। सेरागाड़ खत्याड़ी, सड़क पर पेंटिंग करने, ग्वाड़ तोलियों रिखोली व बणसोली केलापाणी सड़क का निर्माण की मांग उठाई गई। गांवों की सड़कों पर नाली न होने से बरसात का पानी सड़क पर बह रहा है। एसे में कीचड़ में वाहन फिसलने का खतरा बना है। कहा गया कि जूनियर हाईस्कूल उमासैंण में विद्यालय भवन का निर्माण किया जाय। हाईकोर्ट को गैरसैंण में स्थापित करने, सिमली अस्पताल को पूर्ण बेस अस्पताल का दर्जा देने के प्रस्ताव पास किया गया।
इस मौके पर विधायक अनिल नौटियाल, बीडीओ बीपी पुरोहित, जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश बिष्ट, बलबीर सिंह, अंजना देवी, निधि चौहान, ग्राम प्रधान महाबीर भंडारी, कुसुमलता कंडारी, कुलदीप आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!