भोटिया सांस्कृतिक कला मंच युवाओं को दे रहा प्रशिक्षण

Spread the love

भोटिया सांस्कृतिक कला मंच युवाओं को दे रहा प्रशिक्षण

जोशीमठ/ चमोली

लोक संस्कृति को बचाने के लिए जोशीमठ मे भोटिया लोक संस्कृति कला मंच आगे आया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड मे पौराणिक ढोल दमो, मशक, हुड़का,डोर मशकबीन आदि अब विलुफ्त हो गई है। तथा इस सांस्कृतिक को बचाने के लिए भोटिया संस्कृति कला मंच द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रविवार को पालिका सभागार मे भोटिया लोक संस्कृति कला मंच द्वारा उद्धघाटन किया गया। उद्धघाटन के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसास सती ने किया। उनके साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष सौरभ राणा,ओम प्रकाश डोभाल, डॉ राजकिशोर, नंदू,पूर्ण दास, हुकुम दास, सुधीर हिन्दवाल आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!