मन की बात का 100 वे कार्यक्रम को भव्य मनाने में जुटी भाजपा।

Spread the love

मन की बात का 100 वे कार्यक्रम को भव्य मनाने में जुटी भाजपा।

देहरादून।

आगामी 30 अप्रैल को इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड होगा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी भव्य तरह से मनाने की तैयारियां कर रही है। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया की 30 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी का 100 वा कार्यक्रम होगा जिसे पार्टी स्तर पर भव्य स्वरूप देने की तैयारियां चल रही है जिसमें पार्टी की कोशिश है कि प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों के साथ इस कार्यक्रम को सुना जाए जिसमें समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली महान विभूतियों संत समाज, वीरांगनाओ राज्य आंदोलनकारियों लोक कलाकारों एवं फिल्म जगत से जुड़ी हुई हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा इस संबंध में आज वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ की जिसमें , सभी सांसदों, विधायको, नगरपालिकाओं के अध्यक्षों, महापौर की किसी न किसी बूथ पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और यह कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर करने का निर्णय लिया गया है और 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ बैठके होंगी और 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बूथ स्तर की बैठकें होगी और आमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे उसके बाद बूथ स्तर तक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!