जुम्मा गाँव के लिये बीआरओ ने किया वैकल्पिक रास्ता तैयार।

Spread the love

जुम्मा गाँव के लिये बीआरओ ने किया वैकल्पिक रास्ता तैयार

जोशीमठ/ चमोली

बीआरओ के शिवालिक परियोजना ने जोशीमठ मलारी मार्ग पर जुम्मा मे पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया है। रास्ता बनने से सीमावर्ती गावों में कनेक्टिविटी स्थापित हो गई है।
वैकल्पिक काज वे निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी, शीघ्र ही वाहनों का भी आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रतिकुल मौसम की मार झेल रहे जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सोमवार शाम ग्लेशियर टूटने के बाद आये जुम्मा नाला में उफान एवं चट्टानी स्खलन के कारण पुल को क्षति पहुंची थी, जिसके बाद से क्षेत्र के नीती, मलारी, जेलम, बाम्मा सहित सीमावर्ती गांवों के लोगों के साथ चीन सीमा पर तैनात सेना की इकाइयों की आवाजाही ठप हो गई थी। बीआरओ ने मंगलवार को ही यहां रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया था।
अब बैकल्पिक अस्थाई रास्ता तैयार कर लिया गया है जिससे स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवानों ने भी पैदल आवागमन प्रारंभ कर दिया है।


Spread the love
error: Content is protected !!