चमोली
यातायात का सघन चेकिंग अभियान
जनपद चमोली में यातायात को सुरक्षित एवम सुगम बनाना पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे की विशेष प्राथमिकताओं में एक है जिस क्रम में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के करते हुए ।
आज एक बार पुनः क्षेत्राधिकारी चमोली, यातायात निरीक्षक ,यातायात उप निरीक्षक, प्रभारी कोतवाली चमोली व चौकी प्रभारी नंदप्रयाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही।
कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 27-12-2021 को नन्दप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे में संयुक्त संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट
के तहत कार्यवाही करते हुए ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, शराब पीकर वाहन चलाने व अन्य कुल 26 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत चालानी कार्यावाही की गयी।