चमोली पुलिस ने बरामद की गई 01 किलो 500 ग्राम चरस किया अभियुक्त को गिरफ्तार।

Spread the love

चमोली

अवैध नशे के विरुद्ध चमोली पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, चरस तस्कर आये गिरफ्त में, बरामद की गई 01 किलो 500 ग्राम चरस।

पुलिस अधीक्षक चमोली  श्वेता चौबे* के नेतृत्व/ दिशा-निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चमोली पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है।

इसी क्रम प्रसाद क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना थराली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 चरस तस्कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग ₹ 2,25,000/- की 01 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली पर मुकदमा अपराध संख्या 02/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तों के आपराधिक इतिहासों की जानकारी जुटाई जा रही है ।

कुछ दिवस पूर्व एसपी चमोली  श्वेता चौबे द्वारा चमोली जिले की कमान संभाली गई थी तथा मादक पदार्थों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही को अपनी प्राथमिकता में गिनाते हुए अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जनपद के थानाध्यक्षों को इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।


Spread the love
error: Content is protected !!