*लाभार्थी सम्मेलन” के अवसर पर ₹68.82 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी*

Spread the love

हरिद्वार

आज जनपद हरिद्वार के लक्सर में आयोजित “लाभार्थी सम्मेलन” के अवसर पर ₹68.82 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें ₹65.34 करोड़ की 51 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹3.48 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटित आवासों की चाबी, गैस कनेक्शन के साथ स्वयं सहायता समूहों को दी जाने वाली धनराशि के चेक प्रदान किए।

 

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचने का प्रयास कर रही है।हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है इसलिए गरीब की आवश्यकताओं को भली भांति समझती है।

 

प्रदेश में जन कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाएं, प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं तथा लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी भी समीक्षा समय-समय पर की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने विभिन्न रोजगार मेलों का आयोजन कर लगभग दस लाख लोगों को रोजगार देने का कार्य भी प्रारंभ किया है।

 

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार ने दुनिया में भारत की खोई हुई साख को फिर से संभालने का कार्य किया।


Spread the love
error: Content is protected !!