मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में गढ़वाल भातृ मंडल संस्था द्वारा आयोजित ‘गढ़ कौथिग मेला-2022’ में प्रतिभाग किया।

Spread the love

देहरादून

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में गढ़वाल भातृ मंडल संस्था द्वारा आयोजित ‘गढ़ कौथिग मेला-2022’ में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उन्होंने ‘समलौंण’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री  ने कहा कि इस तरह के मेले एवं कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति, गायन, नित्य के बारे में पता चलता है। उन्होंने युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों से अपनी संस्कृति के बारे में जानना चाहिए, साथ ही उसे विरासत के तौर पर आगे बढ़ाना चाहिए।

 

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में प्रदेश में भूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने केदारनाथ धाम की पावन भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का बताया था, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं।

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, सुंदरलाल सेमवाल, जयपाल सिंह, डॉ. कमल घनशाला अन्य मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!