चमोली / उत्तराखंड
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बिड़ला परिसर के तत्वाधान में एक दिवसीय वस्त्र दान शिविर आयोजन किया गया, जिसमें एनआईटी परिसर श्रीनगर में जरूरत मंद मजदूरों उनके बच्चे एवं परिजनों को गर्म कपड़े वितरित किए गए ।
इस दौरान समन्वयक रा0 से0 यो0 प्रो0 ओ0 के0 बेलवाल ने कहा कि रा0 से0 यो0 ईकाई बिड़ला परिसर द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े एकत्रित करने के लिए ड्रॉप बॉक्स लगाए गए जिसमें लोगों द्वारा कपड़े डाले जा रहे और स्वयंसेवकों द्वारा समय समय पर जरूरत मंद लोगों तक कपड़े पहुचाने का काम किया जाता है |
स्वयंसेवीयो की इस मुहिम में उनका उत्साहवर्धन एवं उन्हें सहयोग करने पहुचे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पीएस राणा, डीन (विज्ञान) प्रो0 आर0 सी0 डिमरी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत ने जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किए और प्रशंसा करते हुए कहा कि रा0 से0 यो0 ने शानदार पहल की है जिसका सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा । विशेष रूप प्रतिवर्ष ठंड के मौसम को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बिड़ला परिसर द्वारा वस्त्र दान किया जाता है । इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण वर्मा,डॉ सुधीर कुमार एवं डॉ0 सौरभ यादव स्वयंसेवी वैभव सकलानी, अक्षिता अग्रवाल आशुतोष नेगी, गौरव, शिवानी सहित 50 स्वयंसेवियो ने भाग लिया|