खेल दिवस के अवसर पर राज्य के खेल प्रेमियों को बधाई – सीएम

Spread the love

देहरादून

खेल दिवस के अवसर पर राज्य के खेल प्रेमियों को बधाई – सीएम

मंत्रिमंडल की बैठक मे हमारा धेय्य रहता है , खिलाडियों को लेकर कोई निर्णय लें – सीएम धामी

हमारे देश मे खिलाडियों के सामर्थ्य का सम्मान हो रहा है – सीएम

मन की बात के 104 वें संस्करण मे प्रधानमंत्री ने खेल और खिलाडियों का जिक्र किया – सीएम धामी

मुख्यमंत्री खिलाडी प्रोत्सान योजना का शुभारम्भ कर दिया गया है

प्रदेश के अन्दर नई कार्यसमिति को लाना चाहते हैँ

जो भी घोषणा हो उसका तुरंत शासना देश हो और धरातल योजना उतरे

2021 की खेल नीति पर बहुत अध्ययन किया गया है – सीएम धामी

प्रदेश को खेल मॉडल के रूप मे भी आगे बढ़ाना है

लगातार प्रयास करने से कठिन से कठिन चीजें हमारे अधीन हो जाती है – सीएम धामी

राज्य सरकार खिलाडियों के साथ हैं- सीएम धामी

विकल्प रहित संकल्प के तहत कार्य करना होगा – सीएम धामी

देवभूमि को आदर्श बनाने के लिए हम अपने अपने छेत्रो मे सर्वोच्च बनाने का संकल्प ले – सीएम धामी

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मे खिलाडियों हेतु 200 बेड के छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा

दैनिक भोजन भत्ता 250 रूपये प्रतिदिन से बढाकर 400 रूपये प्रतिदिन किया गया


Spread the love
error: Content is protected !!