पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा ली गयी अपराध समीक्षा बैठक

Spread the love

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा ली गयी अपराध समीक्षा बैठक

रुद्रप्रयाग।

पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ ऑनलाइन जुड़कर अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी।
उपस्थित सभी प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों के लिए गये सम्मेलन की जानकारी ली गयी।
तदोपरान्त निम्नानुसार कार्यवाही कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए-


1 सभी थानों पर लम्बित चल रही विवेचनाओं की अभियोगवार समीक्षा करते हुए विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
2 गुमशुदगी से सम्बन्धित अभियोगों में गम्भीरता से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु सीमावर्ती जनपदों के अज्ञात शवों से सम्बन्धित डाटा से मिलान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3 प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने तथा सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों में समयबद्ध तरीके से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

4 मुख्यालय के स्तर से चलाये जा रहे अभियानों पर सार्थक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
5 प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा से सम्बन्धित आवश्यक मांगपत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
शत प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

6 नशे एवं अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7 उत्तराखण्ड पुलिस एप को स्वयं भी डाउनलोड करने तथा अधिक से अधिक स्थानीय जनमानस को भी जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
8 हाईवे पेट्रोल वाहनों की समीक्षा करते हुए इनका अधिक से अधिक उपयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

9 डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली कॉल्स पर त्वरित रिस्पान्स किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी 18 अगस्त को जनपद पुलिस लाइन में होने वाली जनमाष्टमी के अवसर पर अपनी प्रतिभागिता रखे जाने हेतु निर्देशित करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।
आयोजित हुई गोष्ठी के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, निरीक्षक एलआईयू पंकज कोठियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाई, प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट, आशुलिपिक/सोशल मीडिया सैल प्रभारी नरेन्द्र सिंह सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी यथा निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी प्रभारी, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाईं, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार, चौकी प्रभारी जखोली कुलेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सिंह सती, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड दयाल सिंह, चौकी प्रभारी भीमबली अनिल रावत, चौकी प्रभारी लैंचोली विजय शैलानी, चौकी प्रभारी श्री केदारनाथ मंजुल रावत आनलाइन जुड़े रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!