*सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर वर्त्वाल खादी, पर्यटन शरदोत्सव मेले के पांचवें दिन महिल मंगल दलों व स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण के केंद्र।*

Spread the love

पोखरी में सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर वर्त्वाल खादी, पर्यटन शरदोत्सव मेले के पांचवें दिन महिल मंगल दलों व स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण के केंद्र।

चमोली/ पोखरी

मेला मंच पर पांचवे दिन छात्र-छात्राओ व महिला मंगल दलो व स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। महिला मंगल दल बमोथ द्वारा पहाड़ की पुरानी रीति रिवाज पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतिकरण मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रही।


मेला मंच पर पांचवें दिन प्राथमिक विद्यालय जौरासी, काण्डई चन्द्रशिला, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीणा ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

 

मेला मंच में आयोजित महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मंगल दल बमोथ ने पहाड की पुरानी रीति रिवाज पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला मंगल दल सलना-डांडा ने यातायात विहीन गांव की दुर्दशा पर सरकार व नेताओ पर व्यंगात्मक नाटक की सुन्दर प्रस्तुत दी। जखमाला की महिला मंगल दल ने माधो सिंह भंडारी वीरगाथा पर झुमैलो, महिला मंगल दल भिकोना ने नशे के बडते प्रचल पर नाटक पेश किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत ने विद्यालयी छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनको पुरस्कार दिया। वहीं महिला मंगल दलों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया।


Spread the love
error: Content is protected !!