स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Spread the love

स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

जोशीमठ/ चमोली

विकासखंड जोशीमठ के रेणी लाता के ग्रामीणों ने वन विभाग पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने व स्थानीय लोगों को प्राथमिकता न देने के आरोप लगाए हैं। लोगों ने सोमवार से जोशीमठ तहसील प्रांगण में धरना देना भी प्रारंभ कर दिया है। मंगलवार को धरने के दूसरे दिन स्थानीय निवासी संग्राम सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों को दरकिनार कर बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा टेंडर बाहरी ठेकेदारों को देकर कमीशन खाया जा रहा है। जिस वजह से विभाग द्वारा करवाए जा रहे कामों में भी अनियमितता बरकरार है। उन्होंने कहा कि विभाग को चाहिए स्थानीय ठेकेदारों को टेंडर वितरित करे यदि ऐसा नहीं किया गया तो ग्रामीण आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!