थराली को जिला बनाने की मांग अधूरी

Spread the love

थराली को जिला बनाने की मांग अधूरी
चमोली / थराली

उत्तराखंड राज्य बनने के भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची है। जहां देखो वहीं समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। 27 साल से थराली को जिला बनाने की मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है। इस विधानसभा चुनाव में भी किसी भी राजनीतिक पार्टी ने थराली को जिला बनाने की का मुद्दा अपने एजेंडे मैं नहीं रखा है, और नहीं इस संबंध में कोई भी पार्टी बातचीत कर रही है। जबकि क्षेत्र की जनता उत्तराखंड राज्य बनने से पहले से ही वर्ष उन्नीस सौ 94 से जिला बनाने को लेकर लगातार तहसील थराली में धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक थराली जिला नहीं बऩ पाया है। नहीं कोई कोई भी राजनीतिक पार्टी थराली को जिला बनाने का मुद्दा उठा रहा है।

 

जिससे क्षेत्र की जनता में राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ रोष आकोस बना है। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, राज्य आंदोलनकारी भोपाल सिंह गुसाई, का कहना है कि पिछले 27 वर्षों से थराली को जिला बनाने की मांग विभिन्न स्तरों से की जा रही है। इसके लिए जनता लगातार संघर्षरत है। लेकिन इस चुनाव में भी थराली को जिला बनाने का मुद्दा कोई भी पार्टी नहीं उठा रही है जिससे लोगों में निराशा है।


Spread the love
error: Content is protected !!