*देहरादून से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित विकसित भारत2047ः वाईस ऑफ यूथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।*

Spread the love

देहरादून

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन देहरादून से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित विकसित भारत2047ः वाईस ऑफ यूथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत  2047 से जुड़े आइडियाज पोर्टल का लॉंच किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के बाद 4 विषयों पर पैनल परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न कुलपतियों द्वारा अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये गये।

राज्यपाल  गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा देश को विकसित बनाने के भाव का बीजारोपण हुआ है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए विकसित भारत संकल्प के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए संकल्प लें।

 


कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधि परामर्शी  राज्यपाल  अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव  राज्यपाल  स्वाति एस. भदौरिया, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!