जोशीमठ पहुंचे शंकराचार्य , भक्तों ने किया भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन, 23जून को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Spread the love

जोशीमठ पहुंचे शंकराचार्य , भक्तों ने किया भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन, 23जून को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

चमोली / जोशीमठ

परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज अपने दो दिवसीय प्रवास पर जोशीमठ पहुंचे । यहां पहुंचने पर उनका स्थानीय लोगों एवं संतों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । ज्योतिर्मठ परिसर में शंकराचार्य गद्दी स्थल में ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद एवं ज्योतिर्मठ व्यवस्थापक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानंद सहित अनेकों विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पादुकापूजन किया ।


इस अवसर पर ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य जी ने उपस्थित लोगों को आशीर्वचन दिया ।
ज्योतिर्मठ प्रभारी मुकुंदानंद ने बताया कि 23 जून शुक्रवार को जगतगुरु शंकराचार्य जी जोशीमठ में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे । प्रातः नरसिंह भगवान का दर्शन पूजन , मध्याह्न में 12 गुप्त नवरात्रि के अवसर पर भगवती राजराजेश्वरी देवी जी की महाआरती करेंगे ।


फिर हेलंग – मारवाडी बाईपास के विरोध में आहूत की गई रैली में उपस्थित होकर समर्थन प्रदान करेंगे ।
दोपहर 3 बजे शंकराचार्य जी प्रेस को संबोधित कर उत्तराखंड के ज्वलन्त मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे ।
अपराहन 3:00 बजे से आयोजित *गुरुपादुका पूजन महोत्सव* में भजन प्रस्तुति और आशीर्वाद प्रसाद के साथ ही जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत के हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में श्रेष्ठ सूची में स्थान बनाने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान शंकराचार्य जी द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा ।


इस अवसर पर शंकराचार्य मठ शाकंभरी के प्रभारी ब्रह्मचारी सहजानंद जी, ब्रहमचारी श्रवणानंद जी , नैनसिंह भण्डारी, प्रवीन नौटियाल, कुशलानन्द बहुगुणा, जानकीप्रसाद बहुगुणा, दिवाकर भट्ट जी, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, सन्तोष सती, जयप्रकाश भट्ट सहित अनेको मातृशक्ति उपस्थित थे ।


Spread the love
error: Content is protected !!