गौचर / चमोली।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर ने निकाली तिरंगा यात्रा*
विभागीय निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्रशिक्षुओं द्वारा आज संस्थान से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा संस्थान से होते हुए ग्रीफ चौक और ग्रीफ चौक से वापस संस्थान पहुंची l
यात्रा में प्रशिक्षुओं द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम और हर घर तिरंगा जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया l प्रशिक्षुओं द्वारा 15 अगस्त को सभी घरों में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की और झंडों का वितरण भी किया l
हर घर तिरंगा यात्रा में संस्थान से डॉक्टर कमलेश मिश्रा , नीतू सूद, जगदीश लाल केड़ियाल, रमेश चंद्र के साथ-साथ प्रशिक्षु हर्षवर्धन, राहुल शाह ,अभिषेक राणा ,अभिषेक देवरानी, मोहित, गजेंद्र, नवनीत, शिवा पाल,आशीष ,अमित, सत्येंद्र, मोनिका नेगी ,सौरभ नौटियाल ,रिंकी, करीना, अपूर्वा ,मनीषा शालिनी, दीपक ,राहुल और मोनिका द्वारा प्रतिभाग किया गया l