जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष रावत व मानसी नेगी को किया समानित।
गोपेश्वर/ चमोली
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को जिला कार्यालय में जनपद के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष रावत और मानसी नेगी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने दोनों खिलाडियों को आने वाले खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में खेलकूद गतिविधियों को विकसित करने के लिए दोनों खिलाडियों के सुझाव भी लिए।
इससे पूर्व दोनों खिलाड़ियों द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय जिला खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और क्रॉसकंट्री दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।