राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा अगले माह दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों सहित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक ली।

Spread the love

चमोली

राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा अगले माह दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों सहित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक ली।

जिसमें परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह दिसंबर में आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, आइआरबी, अग्निशामक आदि परीक्षाएं कराई जाएंगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में चिन्हित परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर, बिजली, पानी, शौचालय सहित सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित किए जाए। परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी के लिए सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था रखें। किसी भी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन एवं गैजेट्स परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन रखने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। एसडीएम एवं पुलिस उपाधीक्षक अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करें। कोचिंग सेंटरों की गतिविधियों पर भी कडी निगरानी रखी जाए।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक शैनी, एडीएम डा.अभिषेक त्रिपाठी, सीईओ कुलदीप गैरोला, सभी तहसीलों से एसडीएम तथा परीक्षा केन्द्रों के प्रचानाचार्य उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!