डॉ पुरोहित ने बांटे गरीब छात्राओं को प्रोत्साहन राशि।  गरीब बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि का वितरण

Spread the love

डॉ पुरोहित ने बांटे गरीब छात्राओं को प्रोत्साहन राशि।  गरीब बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि का वितरण

सुभाष पिमोली/ थराली

बाल दिवस के अवसर पर राजकीय डिग्री कालेज खटीमा ऊधम सिंह नगर के प्रधानाचार्य डॉ0 रमेश चंद्र पुरोहित जी द्वारा अपने पैतृक गाँव कुराड़ विकास खंड थराली चमोली के 04 दिव्यांग, 07 अनाथ एवं 09 अति गरीब बालिकाओं को एक -एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। साथ ही देवभूमि दया गंगा मातृ शक्ति संगठन उत्तराखंड द्वारा विकास खंड थराली के 05 अति गरीब बालिकाओं को एक- एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की गयी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 पुरोहित जी ने गूगल मीट के माध्यम से बालिकाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के लिए जागरूकता लाने, बेटा बेटी में भेद भाव नहीं करने एवं स्थानीय लोगो को भी बेटियों की आर्थिक मदद में अपना सहयोग करनी की बात कही । संगठन अध्यक्ष पूजा पाठक द्वारा निरंतर बेटियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा रोजगार के लिए जागरूकता लाने की बात कही। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज कुराड़ थराली के प्रधानाचार्य श्री तेजपाल सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती दीपा देवराड़ी, संगठन अध्यक्ष पूजा पाठक, परियोजना समन्वयक टी. आर. देवराड़ी, धनी प्रसाद पुरोहित, मनीष पुरोहित, पारेश्वर देवराड़ी, श्रीमती रोशनी पाण्डे, धनी देवराड़ी, राकेश देवराड़ी, दिनेश देवराड़ी, शोभा राम देवराड़ी, भावना देवी, कु0 वंदना, कु0 जानकी के साथ साथ प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक उपस्थिति थे।


Spread the love
error: Content is protected !!