प्राणमती में दुबारा अस्थायी पुल बनाने का प्रयास शुरू।

Spread the love

प्राणमती में दुबारा अस्थायी पुल बनाने का प्रयास शुरू ।

चमोली
तहसील प्रशासन की टीम एसडीआरएफ के साथ मिलकर रतगॉव को जोड़ने वाला पुल बह जाने के कारण प्राणमती नदी पर अस्थाई लकड़ी का पुल बनाने के प्रयास में जुट गई है। तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी ने बताया कि गत 13 अगस्त को इस स्थान पर बना पुल प्राणमती नदी मे आए जलजले में वह गया था,जिस कारण सोल घाटी के रतगॉव, कोलपुड़ी,बुरसोल,बुंगा सहित दर्जन भर से अधिक गॉवो का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया था। प्रशासन पूर्व में भी इस स्थान पर पुल बनाने का प्रयास कर चुकी है,लेकिन नदी में पानी अधिक होने के कारण प्रयास सफल नही हो पाया था। अब पुनः कुछ दिनों से वर्षा नही है,जल स्तर कुछ कम हो गया है। इसी के दृष्टिगत रविवार को पुनः प्रशासन सथानीय लोगो एव एसडीआरएफ के सहयोग से पुल बनाने के काम मे जुट गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!