गौचर मेले में 19 नवंबर को फुटबाल, बॉलीबॉल तथा कब्बडी के फाइनल मैच खेले गए

Spread the love

चमोली

गौचर मेले में 19 नवंबर को फुटबाल, बॉलीबॉल तथा कब्बडी के फाइनल मैच खेले गए। इन सभी खेलों के मुकाबले रोमांच से भरे रहे। फाइनल मुकाबलों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड भी जुटी रही। वही फन गेम्स में तीन टांग दौड, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया।

⏩फुटबॉल में हरि सिंह फुटबॉल क्लब गौचर ने पौड़ी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 5-4 से पेनाल्टी शूट आउट में हराकर फाइनल मुकाबला जीता।

⏩वॉलीबॉल महिला मुकाबले में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर ने पीजी कालेज गोपेश्वर को 2 के मुकाबले 1 सेट से विजेता का खिताब अपने नाम किया।

⏩वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में हरि सिंह वॉलीबॉल क्लब गौचर बी ने हरि सिंह वॉलीबॉल क्लब ए को 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

⏩कबड्डी प्रतियोगिता में युवक मंगल दल हेलंग ने हरि सिंह कबड्डी क्लब गौचर को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया।

⏩महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में कु0 ज्योति ने कु0 साक्षी को हराकर महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

⏩रस्सा कस्सी में सारदा क्लब वार्ड नंबर 04, ने भट्टनगर गौचर को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

⏩शतरंज का फाइनल भी आज खेला गया। जिसमें प्रथम विजय कुमार चौधरी एवं द्वितीय महेंद्र सिंह नेगी रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!