*डाटा एंट्री ऑपरेटर का फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज*

Spread the love

डाटा एंट्री ऑपरेटर का फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

देहरादून।

युवती को जिलाधिकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर का फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले आरोपी के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश के बाद युवती के पिता की तहरीर के आधार पर थाना नगर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है।आरोपी ने खुद को सचिवालय में सम्पत्ति विभाग मे राज्य सम्पत्ति वर्ग -2 का अधिकारी बताया था।पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।वही जिलाधिकारी ने बताया है की रायपुर निवासी जगदीश सिंह ने अब शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी शिवानी को नौकरी दिलाने के लिए अवनीत भट्ट नाम के व्यक्ति ने डीएम के फर्जी साइन वाला पहचान पत्र दिखाकर जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया था।जिसके बाद युवती के पिता की तहरीर के आधार आरोपी अवनीत भट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली मामले की जांच कर रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!