अच्छी पहल ः मोहनखाल-चोपता पैदल,ट्रैंक शुभारंभ का आयोजन पर्यटन विभाग गोपेश्वर के द्वारा किया गया।

Spread the love

पोखरी / चमोली।
ललिता प्रसाद लखेड़ा

मोहनखाल-चोपता पैदल ट्रैक का हुआ शुभारंभ
मोहनखाल-चोपता पैदल,ट्रैंक शुभारंभ का आयोजन पर्यटन विभाग गोपेश्वर के द्वारा किया गया।


शुक्रवार को मोहनखाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रवक्ता मयंक पंत ने फीता काटकर पैदल ट्रैंक का शुभारंभ किया है। उन्होने इस अवसर पर कहा कि इस पैदल ट्रैंक पर तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के दर्शनो के लिए जहां यात्री लोग विभिन्न प्रजाति के वृक्षो से आच्छादित एवं करवल करती अनेक पक्षियो की गुंजायमान आवाज के बीच पर्यटन के सफर का आनंद लेते हुए 15 किमी0 की दूरी अपने गंतव्य तक कर सकते है।

उन्होने कहा कि पैदल ट्रैंक के लिए शासन की ओर से रास्ते के सुधारीकरण के लिए इस्टीमेट बनाने के आदेश जारी हो गया है। कहा कि इस ट्रैंक के संचालन से यहां के युवाओ को रोजगार मिलेगा।

कहा कि उनका दल आज रास्ते मे विश्राम करेगा। और कल आज भगवान तुंगनाथ के दर्शन करेगे। दल में पर्यटन विभाग के जनार्दन थपलियाल सामिल है।


Spread the love
error: Content is protected !!