गोपेश्वर महाविद्यालय के ने संस्कृत सप्ताह उत्सव मनाया*

Spread the love

गोपेश्वर

*गोपेश्वर महाविद्यालय के ने संस्कृत सप्ताह उत्सव मनाया*

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के आदेशानुसार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत सप्ताह मनाया जिसमें संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता, संस्कृत भाषा का वैशिष्ट्य विषय पर भाषण तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण आदि कार्यक्रम किये गये।

संस्कृत सप्ताह उत्सव के नोडल अधिकारी डॉ मनोज प्रसाद नौटियाल ने कहा कि संस्कृत भाषा की वैज्ञानिक भाषा है, संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और यह कम्प्यूटर के लिए सबसे उपयोगी भाषा सिद्ध हुई है। संस्कृत भाषा का एक-एक शब्द व धातु वैज्ञानिक तरीक़े से सिद्ध है।

 

अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी एस नेगी ने कहा कि संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा बनाना होगा तभी संस्कृत भाषा का पुनर्रुत्थान हो सकेगा तथा संस्कृत हमारा इहलोक और परलोक दोनों जगह कल्याण करती है। संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ विनीता नेगी संस्कृत भाषा का वैशिष्ट्य बताते हुए कहा कि संस्कृत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ भाषा और इसकी शब्द सम्पदा सबसे अधिक है।

 


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ भावना मेहरा, डॉ संध्या रावत, डॉ दिगंबर कण्डारी, डा एस एल बटियाटा, डॉ ममता असवाल, डॉ विधि ढ़ौंडियाल, डॉ सबज कुमार, डॉ अखिल चमोली, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ चन्द्रेश जोगेला पवन, प्रदीप, मीना आदि उपस्थित थे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!