*अध्यापकों की मांग को लेकर अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी के अभिभावकों का क्रमिक अनशन शुरू।*

Spread the love

अध्यापकों की मांग को लेकर अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी के अभिभावकों का क्रमिक अनशन शुरू।

सुभाष पिमोली थराली/ चमोली

तय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी के अभिभावक अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज मे ही कर्मिक अनशन पर बैठ गए हैं।

अभिभावकों का कहना है कि यहां से पांच अध्यापकों का स्थानांतरण होने तथा उनके स्थान पर कोई प्रतिस्थानी न पहुंचने पर नाराजगी जताई गई थी अभिभावकों ने उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर शिक्षकों का स्थानांतरण उनके प्रतिष्ठानी के आने तक रोकने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पुनः अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर 11 अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की थी और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 11अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होती तो 12 अगस्त से समस्त अभिभावक क्रमिक अनशन पर बैठ जाएंगे।।

वही तय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाराज अभिभावकों ने अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी के प्रधानाचार्य कार्यालय के बाहर कर्मिक अनशन शुरू कर दिया है अभिभावकों का कहना है जब तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक कर्मिक अनशन जारी रहेगा अगर जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करता तो सभी अभिभावक क्षेत्र की जनता के साथ आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,शिक्षक / अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा ने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालय होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा एक साथ प्रवक्ता जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत तथा माध्यमिक में गणित और कृषि विज्ञान सहित पांच अध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया।

जिस कारण यहां पढ़ रहे 215 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में कु -प्रभाव पड़ रहा है और अभिभावको की चिंता बढ़ गई है आखिर बच्चों को कहां पढ़ाया जाए जिस कारण अभिभावक को मजबूरन कर्मिक अनशन पर बैठना पड़ा,आज पहले दिन कर्मिक अनशन पर संगीता देवी त्रिलोचना सीमा देवी, पुष्पा देवी, उमा देवी, सावित्री देवी,संगीता देवी, शशि देवी,मुन्नी देवी,धीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह आदि बैठे है।


Spread the love
error: Content is protected !!