*एनटीपीसी तपोवन में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन विसर्जन के साथ हुआ संपन्न*
जोशीमठ/ तपोवन/ चमोली
एनटीपीसी तपोवन के अलकनंदा विहार टाउनशिप में 7 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया गया।
उत्सव का शुभारंभ परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रवीन आनंतराव पांडे और अलकनंदा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता पांडे द्वारा भगवान गणेश की पूजा और आरती के साथ हुआ।
पांच दिनों तक श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना और आरती में भाग लिया, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और उनके परिवारजन शामिल हुए। प्रतिदिन पूजा के बाद प्रसाद वितरण आदि का आयोजन किया गया, जिसमें टाउनशिप के सभी निवासियों ने भाग लिया और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया।
11 सितंबर को गणपति विसर्जन के साथ उत्सव का समापन हुआ, जहाँ भगवान गणेश की प्रतिमा को हर्षोल्लास के साथ विष्णुप्रयाग घाट पर ले जाकर विसर्जित किया गया। इस कार्यक्रम में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस आयोजन को अनुपम बनर्जी (अध्यक्ष – TEWA) और आर. के. जोशी (अध्यक्ष – सर्वेश्वर मंदिर समिति) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जो पूरे एनटीपीसी तपोवन परिवार को एकजुट करने का माध्यम बना।