यहां डंडी कंडी करती है एंबुलेंस का काम, घायल महिला को 7 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

Spread the love

यहां डंडी कंडी करती है एंबुलेंस का काम, घायल महिला को 7 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

चमोली

जनपद चमोली के ग्रामीणों को सड़क और स्वास्थ्य सुविधा के लिए आज भी जूझना पड़ रहा है। ऐसा एक वाक्य आज फिर निजमूला घाटी से देखने को मिला हैं।

 

बीते पांच दिनों से बिरही निजमुला मोटर मार्ग के जगह जगह मलवा आने से बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को 10 से 15 किमी पैदल दूरी तय कर बिरही पहुचना पड़ रहा है।

 

गाड़ी गांव की रजनी देवी के पैर में चोट लगने व जेठूली देवी की तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों द्वारा चियर के सहारे 7 किमी पैदल दूरी तय कर बिरही व वहाँ से ज़िला चिकित्सालय लाया गया। इस मौके पर ग्रामीण प्रदीप सिंह, संदीप सिंह व भजन सिंह ने लोक निर्माण विभाग से जल्द बन्द पड़े मोटर मार्ग को खोलने की मांग की है।


Spread the love
error: Content is protected !!